profilePicture

43 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

18 से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षापरीक्षा के लिए बनाये गये 31 केंद्रबेगूसराय(नगर). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. जिले में इस बार कुल 43 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार कुल 31 केंद्रों पर परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

18 से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षापरीक्षा के लिए बनाये गये 31 केंद्रबेगूसराय(नगर). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है. जिले में इस बार कुल 43 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस बार कुल 31 केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जिन स्कूल व कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें जीडी कॉलेज भाग एक, भाग दो, एसबीएसएस कॉलेज, बीएसएस कॉलेजिएट, ओमर गर्ल्स हाइस्कूल विष्णुपुर, बीपी हाइस्कूल, जे के इंटर स्कूल, अयोध्या ज्ञान भारती, एमआरजेडी कॉलेज, बीएसएस हाइस्कूल हरपुर, डीपीएस स्कूल बेगूसराय, उच्च विद्यालय रजौड़ा, एसएएस हाई स्कूल बलिया, उषा भुजुंगी इंटर कॉलेज एस कमाल, जेएल हाइस्कूल एस कमाल, मिडिल स्कूल बलिया, पीडीएस इंटर कॉलेज सदानंदपुर, डीपी गर्ल्स हाइस्कूल मंझौल, एसएलयूएन हाइस्कूल सकरपुरा, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल बखरी, हाइस्कूल गढ़पुरा, एमएस बखरी, एसबीआइ हाइस्कूल तेघड़ा, ओमर हाइस्कूल तेघड़ा, आरकेसी हाइस्कूल फुलबडि़या, जे के हाइस्कूल बरौनी, एसडीआर हाइस्कूल बड़ी बलिया शामिल हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मियों व मजिस्ट्रेटों को तैनात किया जायेगा. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए लगातार बैठकें चल रही हैं. सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा को लेकर गांव से लेकर शहर तक हलचल बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version