शिक्षित समाज से ही देश की होगी तरक्की : विधायक

भगवानपुर. शिक्षित समाज से ही देश व राज्य की तरक्की संभव है. अपने बेटी और बेटे को शिक्षा दिलाना अभिभावकों का कर्तव्य है. उक्त बातें क्षेत्र के बसही गांव में मां शारदे प्वाइंट विद्यालय की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहीं. उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाके में इस विद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 8:03 PM

भगवानपुर. शिक्षित समाज से ही देश व राज्य की तरक्की संभव है. अपने बेटी और बेटे को शिक्षा दिलाना अभिभावकों का कर्तव्य है. उक्त बातें क्षेत्र के बसही गांव में मां शारदे प्वाइंट विद्यालय की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर नगर विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहीं. उन्होंने कहा कि पिछड़े इलाके में इस विद्यालय के खुलने से शिक्षा का संचार होगा. इस मौके पर पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने कहा कि शिक्षा आज इतनी महत्वपूर्ण हो गयी है कि इसके बिना समाज का समग्र विकास व देश की तसवीर को बदलना संभव नहीं है. मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दीपक, सरोज, चंदन ने नृत्य एवं निशा भारती ने अपने संगीत से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर शशिभूषण महतो, रामउदगार महतो, विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार, निदेशक पिंटू कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. मंच संचालन रणधीर वर्मा ने किया.

Next Article

Exit mobile version