बेगूसराय (नगर) : बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में 67 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक एसके झा ने ध्वजारोहण किया. मौके पर बरौनी रिफाइनरी के सभी पदाधिकारी, स्कूली बच्चे, श्रमिक विकास परिषद के प्रतिनिधि, जागृति क्लब, कल्याण केंद्र समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
स्टेडियम में उपस्थित सुरक्षा बल के जवानों, आंतरिक सुरक्षा वाहिनी तथा टाउनशिप के दोनों स्कूलों के बच्चों के परेड की टुकड़ियों का मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया. पर्यावरण संरक्षण हेतु किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए कार्यपालक निदेशक ने बताया कि रिफाइनरी से हो रहे विभिन्न प्रकार के उत्सजर्न को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट से जोड़ा गया है, ताकि इस क्षेत्र में रिफाइनरी द्वारा किये गये कार्यो की पारदर्शिता बनी रहे.
श्री झा ने कहा कि एक परियोजना के अंतर्गत 101 करोड़ की लागत से इटीपी के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो इस वर्ष के अंदर पूरा हो जायेगा. इससे रिफाइनरी से हो रहे उत्सजर्न में और कमी आयेगी. श्री झा ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी को चालू वर्ष अप्रैल से जुलाई माह के दौरान 27.41 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
श्री झा ने बताया कि बीटूरौक्स प्रोजेक्ट को अक्तूबर, 2014 तक पूरा कर लिया जायेगा. इससे रिफाइनरी में अच्छे गुणवत्ता वाले बिटुमिन का उत्पादन होगा एवं डीजल का उत्पादन भी बढ़ेगा. इस मौके पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लोगों को झूमने पर मजबूर किया. सीआइएसएफ के जवानों ने खोजी कुत्तों की मदद से विस्फोटक पदार्थ ढूढ़ने में सिद्धता का प्रदर्शन किया. कल्याण केंद्र के बच्चों ने ताइक्वांडो में शारीरिक शक्ति एवं मानसिक दृढ़ता के करतब दिखाये.
श्री झा ने तकनीकी सेवा के महाप्रबंधक आरके चुघ, तकनीकी महाप्रबंधक एसके दास, एचएसइ महाप्रबंधक बीजे राव, मानव संसाधन उपमहाप्रबंधक समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में रंग–बिरंगों गुब्बारों को आसमान को छूने के लिए छोड़ दिया. यह जानकारी कॉरपोरेट संचार के उपप्रबंधक रमेश प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.