विरोध : गिरफ्तारी के विरोध में उपप्रमुख समर्थकों ने थाने का किया घेरावनिर्दोष युवक को पुलिस पर फंसाने का आरोपतसवीर- थाना पर प्रदर्र्शन करते लोगतसवीर-4बखरी(नगर). आखिरकार पुलिस को थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से गिरफ्तार युवक को छोड़ देना पड़ा. ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दलित युवक की पिटाई के विरोध में देर शाम तक ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने रामपुर निवासी हीरालाल महतो को गिरफ्तार कर थाने पर ले आयी थी. पुन: बुधवार को गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व उपप्रमुख टुना राय के समर्थक थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि पुलिस दबाव में निर्दोष को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाह रही है. झूठे आरोप में हीरालाल को फंसाया गया है, जबकि वह मंगलवार को विथान से इलाज करा कर लौटा था. हीरा रामसागर के विरुद्ध कांड संख्या 50/15 का गवाह है. इसलिए उसे फंसाया गया है. उपप्रमुख के समर्थकों ने थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि रामसागर पासवान के विरुद्ध उक्त मामले के अलावा कांड संख्या 36/15 का मामला भी दर्ज है, लेकिन पुलिस ने रामसागर की गिरफ्तारी के बजाय निर्दोष युवक को गिरफ्तार किया है. प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए युवक की रिहाई की मांग पर अड़े थे. अंतत: पुलिस को गिरफ्तार युवक को छोड़ना पड़ा. पुलिस युवक को जमानत पर छोड़ने की बात कह रही है. एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि युवक को उक्त मामले में जमानत देकर छोड़ा गया है. पूर्व उपप्रमुख टुना राय ने संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि अगर वे दोषी साबित होते हैं तो सजा भुगतने को तैयार हैं.
गिरफ्तार युवक को पुलिस ने छोड़ा
विरोध : गिरफ्तारी के विरोध में उपप्रमुख समर्थकों ने थाने का किया घेरावनिर्दोष युवक को पुलिस पर फंसाने का आरोपतसवीर- थाना पर प्रदर्र्शन करते लोगतसवीर-4बखरी(नगर). आखिरकार पुलिस को थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से गिरफ्तार युवक को छोड़ देना पड़ा. ज्ञात हो कि मंगलवार को एक दलित युवक की पिटाई के विरोध में देर शाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement