दूसरे दिन भी नहीं खुले ताले

विरोध : मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं डाकर्मीप्रधान डाकघर के अधिकारियों व कर्मचारियों का आज रोकेंगे रास्ता तसवीर-प्रधान डाकघर में प्रदर्शन करते डाककर्मीतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन बेगूसराय डाक प्रमंडल के शत-प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

विरोध : मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर हैं डाकर्मीप्रधान डाकघर के अधिकारियों व कर्मचारियों का आज रोकेंगे रास्ता तसवीर-प्रधान डाकघर में प्रदर्शन करते डाककर्मीतसवीर-3बेगूसराय(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाकसेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन बेगूसराय डाक प्रमंडल के शत-प्रतिशत ग्रामीण डाक सेवक हड़ताल पर रहे. इस दौरान डाक घर का काम-काज ठप रहा. इस मौके पर प्रधान डाकघर, बेगूसराय में डाककर्मियों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. संघ के प्रमंडलीय सचिव अमरनाथ कुमार ने बताया कि 12 मार्च को रास्ता रोको कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें प्रमंडलीय कार्यालय एवं बेगूसराय प्रधान डाकघर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का रास्ता रोका जायेगा. धरने को अमरनाथ कुमार, विमल कुमार राय, रामरंजन सिंह, सुरेश प्रसाद राय, सुशील कुमार सिंह, मल्लिक राय, अनिल मिश्र, ललन सिंह, देवेश कुमार, दिलीप कुमार समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. ज्ञात हो कि ग्रामीण डाकसेवक अपनी सेवा को पूर्ण सरकारी दर्जा मिलने एवं वेतन पुनरीक्षण के लिए न्यायाधीश की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के साथ-साथ विभाग को निजीकरण से बचाने की मांग कर रहे हैं. प्रमंडलीय अध्यक्ष ने बताया कि पूरे बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के सभी डाकघरों में ताला लटका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version