संघर्ष से ही दूर होंगी सामाजिक बुराइयां

दहेज प्रथा व रू ढि़वादी सोच महिला प्रताड़ना का कारण : रीना महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का किया गया आयोजनतसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्यतसवीर-6 साहेबपुरकमाल. दहेज प्रथा और समाज में महिला के प्रति रू ढि़वादी सोच महिला प्रताड़ना का कारण है. इसलिए हमें इन सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

दहेज प्रथा व रू ढि़वादी सोच महिला प्रताड़ना का कारण : रीना महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का किया गया आयोजनतसवीर- कार्यक्रम का उद्घाटन करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्यतसवीर-6 साहेबपुरकमाल. दहेज प्रथा और समाज में महिला के प्रति रू ढि़वादी सोच महिला प्रताड़ना का कारण है. इसलिए हमें इन सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए संघर्ष करने की जरू रत है. सिर्फ भाषणबाजी से महिला सशक्तीकरण नहीं हो सकता है. इसके लिए साफ नीयत से ठोस पहल करने की जरू रत है. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी ने स्वप्न सागर संस्था के द्वारा सेंट पॉल एकेडमी, कुरहा में आयोजित एक दिवसीय महिला सशक्तीकरण सेमिनार सह ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण से महिला स्वावलंबी बन सकती हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वप्न सागर संस्था की सचिव शकंुतला कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से महिला सशक्तीकरण की सरकारी पहल का लाभ ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु नि:शुल्क हुनर सह कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है. इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं लाभान्वित होंगी. संस्था के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कचहरी खोलने की घोषणा करते हुए मुन्नी देवी एवं इंदु देवी को इसका प्रभारी बनाया गया. इस मौके पर ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षक विद्या देवी, सहायक प्रशिक्षक सुनयना देवी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बेगूसराय के सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित्र साहु, नीलम देवी, रेणु गुप्ता, मंजु देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.