डाक सेवकों की हड़ताल से जनता परेशान
नावकोठी . प्रखंड के शाखा डाकघर, रजाकपुर शाखा डाकघर, छतौना, शाखा डाकघर सिसौनी, शाखा डाकघर हसनपुर बागर सहित सब डाकघर नावकोठी, ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर शाखा डाकघरों में कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. इस हड़ताल से ग्रामीण जनता पर ज्यादा असर पड़ा है. […]
नावकोठी . प्रखंड के शाखा डाकघर, रजाकपुर शाखा डाकघर, छतौना, शाखा डाकघर सिसौनी, शाखा डाकघर हसनपुर बागर सहित सब डाकघर नावकोठी, ग्रामीण डाक सेवकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. खास कर शाखा डाकघरों में कामकाज पर बुरा असर पड़ा है. इस हड़ताल से ग्रामीण जनता पर ज्यादा असर पड़ा है. सब डाकघर, नावकोठी के डाकपाल शंभु चौधरी ने बताया कि इस हड़ताल का असर डाकघरों में ज्यादा पड़ा है, लेकिन नावकोठी सब डाकघर होने के कारण आंशिक असर पड़ा है.