जाम की समस्या से लोग परेशान
तेघड़ा . अनुमंडल मुख्यालय के तेघड़ा बाजार में जाम की समस्या से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. जाम में फंसे रहने के कारण कई लोगों का जरूरी काम नहीं हो पाता है. छोटे सवारी वाहनों एवं रिक्शा, टमटम का बाजार की सड़कों पर अवैध पार्किंग एवं शाख के समय बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही […]
तेघड़ा . अनुमंडल मुख्यालय के तेघड़ा बाजार में जाम की समस्या से लोग हमेशा परेशान रहते हैं. जाम में फंसे रहने के कारण कई लोगों का जरूरी काम नहीं हो पाता है. छोटे सवारी वाहनों एवं रिक्शा, टमटम का बाजार की सड़कों पर अवैध पार्किंग एवं शाख के समय बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही से रोज जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसके कारण आम लोगों के लिए चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, अनुमंडल प्रशासन ने शाम के 4 बजे से 8 बजे तक बड़े और भारी वाहनों के बाजार में प्रवेश पर रोक का आदेश दे रखा है, किंतु यह आदेश अब तक बेअसर साबित हो रहा है.