सब्जी बाजार में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

तसवीर- अग्निकांड का नजारातसवीर-8बेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित सब्जी बाजार में बुधवार की रात्रि में आग लग गयी. इसमें लगभग 25 सब्जी दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जल गया. अचानक आग की लपटों को देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 7:03 PM

तसवीर- अग्निकांड का नजारातसवीर-8बेगूसराय(नगर). नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित सब्जी बाजार में बुधवार की रात्रि में आग लग गयी. इसमें लगभग 25 सब्जी दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान जल गया. अचानक आग की लपटों को देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल के आसपास बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. अच्छा हुआ कि आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था. अग्निकांड की घटना में पीडि़त दुकानदारों में अंजुला देवी, रेखा देवी, चंदा देवी, उमा देवी, विजय साह, शंकर साह, जयचंद पासवान, पंचू साह समेत अन्य लोग शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अग्निपीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है.