शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव: बलराम
पोशाक योजना की राशि वितरित तसवीर- पोशाक की राशि वितरित करते जिला पार्षद बलराम सिंहतसवीर-10भगवानपुर. शिक्षा अनमोल रत्न है. शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना संभव नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां काफी हद तक आगे बढ़ रही हैं. यह विकसित समाज को दरसाता है. उक्त बातें बुधवार को दहिया कॉलेज, रसलपुर में […]
पोशाक योजना की राशि वितरित तसवीर- पोशाक की राशि वितरित करते जिला पार्षद बलराम सिंहतसवीर-10भगवानपुर. शिक्षा अनमोल रत्न है. शिक्षा के बिना सभ्य समाज की कल्पना संभव नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियां काफी हद तक आगे बढ़ रही हैं. यह विकसित समाज को दरसाता है. उक्त बातें बुधवार को दहिया कॉलेज, रसलपुर में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत पोशाक राशि वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहीं. 11 वीं एवं 12 वीं कक्षाओं की 911 छात्राओं केे बीच 9 लाख, 11 हजार की राशि वितरित की गयी. इस मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो विपिन चौधरी, रमेश प्रसाद सिंह, प्रो रामएकबाल चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. अध्यक्षता चितरंजन चौधरी ने की एवं मंच संचालन प्राचार्य परमानंद पाठक ने किया.