आंगनबाड़ी सेविका पद पर चयन

नावकोठी . प्रखंड की पंचायत नावकोठी की केंद्र संख्या 43 में पूनम देवी का चयन आंगनबाड़ी सेविका के पद पर किया गया. इस पद की बहाली हेतु सीडीपीओ निकहत परवीन के द्बारा आमसभा बुलायी गयी. आमसभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य विंदु देवी ने की. इस पद हेतु पांच आवेदिकाओं ने अपना आवेदन जमा किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 8:03 PM

नावकोठी . प्रखंड की पंचायत नावकोठी की केंद्र संख्या 43 में पूनम देवी का चयन आंगनबाड़ी सेविका के पद पर किया गया. इस पद की बहाली हेतु सीडीपीओ निकहत परवीन के द्बारा आमसभा बुलायी गयी. आमसभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्य विंदु देवी ने की. इस पद हेतु पांच आवेदिकाओं ने अपना आवेदन जमा किया था. जांचोपरांत सिर्फ दो आवेदिका पूनम 71.83 प्रतिशत, मुन्नी देवी 40.86 प्रतिशत ही सही पायी गयीं. मेधा अंक के आधार पर पूनम देवी का चयन इस पद पर कर लिया गया. इस मौके पर सीडीपीओ निकहत परवीन, मुखिया रीना जायसवाल, उपसरपंच दिलीप महतो, पूर्व उपमुखिया सुशील कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version