थानाध्यक्ष का घेराव कर धरने पर बैठे
बखरी : मंगलवार की शाम बेगूसराय क्राइम मीटिंग से वापस बखरी थाना पहुंचने पर रामपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपित पूर्व उपप्रमुख मृत्युंजय राय की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मौके पर भाकपा नेता सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में आंदोलनकारी अपनी मांग […]
बखरी : मंगलवार की शाम बेगूसराय क्राइम मीटिंग से वापस बखरी थाना पहुंचने पर रामपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने थानाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल का घेराव किया. आक्रोशित ग्रामीण आरोपित पूर्व उपप्रमुख मृत्युंजय राय की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस मौके पर भाकपा नेता सूर्यकांत पासवान के नेतृत्व में आंदोलनकारी अपनी मांग पर अडिग थे.
देर शाम तक लोग बखरी थाने के मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठ गये. प्रदर्शन व घेराव के दौरान आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ धक्कम-मुक्की भी की. घेराव व धरने को लेकर बखरी थाने के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.