स्कूल की टूटी चहारदीवारी की हुई घेराबंदी

‘ प्रभात खबर इम्पैक्ट’नीमाचांदपुरा. अब दक्षिणी कटरमाला स्थित संकुलस्तरीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं दूसरी पाली में घर नहीं भागेंगे. युवा क्लब की पहल पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मुकेश ने टूटी हुई चहारदीवारी की जगह बांस-बल्ले से घेराबंदी करवा दी है. शिक्षक भी पठन-पाठन में रुचि लेने लगे हैं. विदित हो कि उक्त विद्यालय में गिरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 5:02 PM

‘ प्रभात खबर इम्पैक्ट’नीमाचांदपुरा. अब दक्षिणी कटरमाला स्थित संकुलस्तरीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राएं दूसरी पाली में घर नहीं भागेंगे. युवा क्लब की पहल पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मुकेश ने टूटी हुई चहारदीवारी की जगह बांस-बल्ले से घेराबंदी करवा दी है. शिक्षक भी पठन-पाठन में रुचि लेने लगे हैं. विदित हो कि उक्त विद्यालय में गिरती जा रही शिक्षा व्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणाों ने किया हंगामा से संबंधित खबर को ‘प्रभात खबर’ ने 11 मार्च को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मामले को गंभीरता से लेेते हुए एचएम ने स्कूल की व्यवस्था बदलनी शुरू कर दी है. एचएम ने शिक्षकों को भी समय पर स्कूल आने की हिदायत दी है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि चहारदीवारी टूटी रहने के कारण ही दूसरी पाली में छात्र-छात्राएं मध्याह्न भोजन खाने के बाद घर भाग जाते थे. इससे शैक्षणिक व्यवस्था गिरती जा रही थी. इस संबंध में युवा क्लब के संयोजक पारस कुमार, राज कुमार, राहुल कुमार आदि ने ‘प्रभात खबर’ के प्रति आभार व्यक्त किया है. उक्त लोगों ने कहा कि संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाने में ‘प्रभात खबर’का सराहनीय योगदान रहा है.

Next Article

Exit mobile version