स्लम क्षेत्र का विकास करेगी सामूहिक विकास समिति

तसवीर- कार्याशाला को संबोधित करते उपमहापौर राजीव रंजनतसवीर-5बेगूसराय (नगर). स्लम क्षेत्र के विकास को अब सामूहिक विकास समिति द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा. प्रथम चरण में 12 स्लमों की आधारभूत सरंचना हेतु संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत लगभग चार करोड़ की राशि से प्रत्येक घर में शौचालय, सार्वजनिक हैंडपंप, नाली, गली, सड़क एवं सोलर लाइट से कायाकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 6:02 PM

तसवीर- कार्याशाला को संबोधित करते उपमहापौर राजीव रंजनतसवीर-5बेगूसराय (नगर). स्लम क्षेत्र के विकास को अब सामूहिक विकास समिति द्वारा क्रियान्वित किया जायेगा. प्रथम चरण में 12 स्लमों की आधारभूत सरंचना हेतु संवर्द्धन कार्यक्रम के तहत लगभग चार करोड़ की राशि से प्रत्येक घर में शौचालय, सार्वजनिक हैंडपंप, नाली, गली, सड़क एवं सोलर लाइट से कायाकल्प होगा. इसमें शौचालय एवं हैंडपंप का कार्य एसभीएस करेगी. उक्त बातें उपमहापौर राजीव रंजन ने कहीं. बिहार ग्रामीण जागरू कता अभियान समिति, स्पर, बेगूसराय एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम सभागार में शहरी निकाय क्षेत्राधीन मलीन बस्तियों में संरचना विकास हेतु दिशा-निर्देशों पर कार्यशाला को स्पर पटना से आये विशेषज्ञ ई गौतम बनर्जी, आइपीएल ग्लोबल ने संबोधित करते हुए विस्तार से कार्यक्रम पर प्रकाश डाला. स्वच्छता के महत्व, निर्माण के तरीके, अनुबंध, भुगतान के मापदंड पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यशाला को स्थायी सशक्त समिति के सदस्य बबन सिंह, इंदु देवी, नीलम प्रकाश, रौशन कुमार, पंकज कुमार, राघवेंद्र कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version