शिक्षा के अधिकार कानून को लागू कराने को ले बैठक
बेगूसराय (नगर). शिक्षा के अधिकार कानून को शत-प्रतिशत लागू करवाने को लेकर जिला आइसा की बैठक बैद्यनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में की गयी. अध्यक्षता करते हुए आइसा के जिला संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सघन सदस्यता अभियान के माध्यम से पुरानी इकाई का सम्मेलन कर नयी इकाई गठित की जायेगी. आइसा […]
बेगूसराय (नगर). शिक्षा के अधिकार कानून को शत-प्रतिशत लागू करवाने को लेकर जिला आइसा की बैठक बैद्यनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय में की गयी. अध्यक्षता करते हुए आइसा के जिला संयोजक नीरज कुमार ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में सघन सदस्यता अभियान के माध्यम से पुरानी इकाई का सम्मेलन कर नयी इकाई गठित की जायेगी. आइसा के सह संयोजक प्रभात कुमार व वतन कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी छोेटी समस्याओं के निदान के लिए भी दरभंगा का चक्कर लगाना पड़ता है, जहां छात्रों का आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण किया जाता है. इसके खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जायेगा.