डाककर्मियों के हड़ताल से कामकाज ठप

बखरी नगर. डाकसेवकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को ग्रामीण डाकसेवक बखरी डाकघर के मुख्य द्बार पर धरना देकर कामकाज ठप रखे. संघ के नेता चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि उनकी मांगों को जब तक सरकार द्बारा मान नहीं लिया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:02 PM

बखरी नगर. डाकसेवकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को ग्रामीण डाकसेवक बखरी डाकघर के मुख्य द्बार पर धरना देकर कामकाज ठप रखे. संघ के नेता चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि उनकी मांगों को जब तक सरकार द्बारा मान नहीं लिया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.