पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक
बेगूसराय(नगर). पेंशनर्स एसोसिएशन की बेगूसराय शाखा की एक बैठक कर्मचारी भवन में महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पेंशनरों की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में 19 मार्च को जिलाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. 9 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का भी निर्णय […]
बेगूसराय(नगर). पेंशनर्स एसोसिएशन की बेगूसराय शाखा की एक बैठक कर्मचारी भवन में महेश्वर सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में पेंशनरों की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में 19 मार्च को जिलाधिकारी के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. 9 अप्रैल को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पुरानी पेंशन नीति को पुन: लागू करने, चिकित्सा भत्ता प्रतिमाह 5 सौ रुपये करने सहित अन्य मांगों को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक को जिला मंत्री मथुरा ठाकुर, महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय, जिला मंत्री मोहन मुरारी, रामप्रवेश सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर सकलदेव सिंह, ईश्वरी देव, राजेंद्र सिंह, रामबालक पासवान, किरण देवी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.