180 व्यक्तियों को मिला बासगीत का परचा

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत स्थित जयनगर के 180 व्यक्तियों के बीच जिला प्रशासन द्बारा तीन डिसमिल जमीन का परचा बंदोबस्त कर दिये जाने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है. जमीन का बंदोबस्त का परचा दिये जाने का स्वागत करते हुए डॉ धर्मेंद्र पटेल, राजीव कुमार, चितरंजन कुमार, मनोहर राय, जदयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 8:03 PM

गढ़हारा. बरौनी प्रखंड की अमरपुर पंचायत स्थित जयनगर के 180 व्यक्तियों के बीच जिला प्रशासन द्बारा तीन डिसमिल जमीन का परचा बंदोबस्त कर दिये जाने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है. जमीन का बंदोबस्त का परचा दिये जाने का स्वागत करते हुए डॉ धर्मेंद्र पटेल, राजीव कुमार, चितरंजन कुमार, मनोहर राय, जदयू बीहट नगर मंडल अध्यक्ष लाल बहादुर समेत आदि व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिलाधिकारी बेगूसराय को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. परचा पानेवाले व्यक्तियों ने बताया कि कभी सोचा भी नहीं था कि विस्थापित परिवारों को अपने नाम से जमीन का बंदोबस्त किया जायेगा, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सपना सकार हुआ.