प्रोत्साहन राशि मिलने से बढ़ता है मनोबल : जिला पार्षद
, हरिहर महतो हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं में बंटे साढे तेरह लाख, प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्र-छात्राओं में मायूसीतसवीर-राशि नहीं मिलने से निराश छात्रतसवीर-16छौड़ाही. स्कूलों में साइकिल, पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि आदि मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है. बच्चों में पठन-पाठन के प्रति चाहत व लगनशीलता बढ़ती है. उक्त बातें छौड़ाही के जिला पार्षद […]
, हरिहर महतो हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं में बंटे साढे तेरह लाख, प्रोत्साहन राशि से वंचित छात्र-छात्राओं में मायूसीतसवीर-राशि नहीं मिलने से निराश छात्रतसवीर-16छौड़ाही. स्कूलों में साइकिल, पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि आदि मिलने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है. बच्चों में पठन-पाठन के प्रति चाहत व लगनशीलता बढ़ती है. उक्त बातें छौड़ाही के जिला पार्षद हरेराम महतो ने गुरुवार को हरिहर महतो हाइस्कूल, अमारी में राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने राशि पानेवाले छात्र-छात्राओं से राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी. स्कूल के एचएम मृगेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ग नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति, पोशाक साइकिल एवं मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से छात्राओं के बीच साढ़े तेरह लाख से ज्यादा रुपये बांटे गये हैं. दूसरी तरफ नवम वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिलने से इनमें मायूसी छायी रही. एचएम ने बताया कि आवंटन नहीं आने के चलते राशि वितरित नहीं की गयी है. वितरण कार्यक्रम में नाथो शर्मा, शिव कुमार महतो, जगदीश प्रसाद साह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, मो नसीम, दिलीप कुमार के अलावा कई लोग एवं अभिभावक मौजूद थे.