डाकसेवकों की हड़ताल से कामकाज ठप
बखरी नगर : डाकसेवकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को ग्रामीण डाकसेवक बखरी डाकघर के मुख्य द्बार पर धरना देकर कामकाज ठप रखे. संघ के नेता चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि उनकी मांगों को जब तक सरकार द्बारा मान नहीं लिया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. गढ़हारा. ग्रामीण डाकसेवकों […]
बखरी नगर : डाकसेवकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. गुरुवार को ग्रामीण डाकसेवक बखरी डाकघर के मुख्य द्बार पर धरना देकर कामकाज ठप रखे. संघ के नेता चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि उनकी मांगों को जब तक सरकार द्बारा मान नहीं लिया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.
गढ़हारा. ग्रामीण डाकसेवकों की हड़ताल से आमजनों की परेशानी बढ़ती जा रही है. डाकसवेक तीसरे दिन भी हड़ताल पर डटे रहे. उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.