बीहट़ बरौनी प्रखंड की पिपरा पंचायत स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं मस्जिद की जमीन का मोटेशन नहीं होने से नाराज मुस्लिम समुदाय सहित अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को बरौनी अंचल कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी की अनुपस्थिति में आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ ओम राजपूत का घेराव कर अपनी समस्याओं को अवगत कराया. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नंद किशोर सिंह, राजद नेता नवल राय, पंसस शिव कुमार यादव के नेतृत्व में मो असलम, मो रब्बान, कलामउद्दीन सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा अपनी मांगों का स्मार पत्र सौंपा. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अंचल प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की.
अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन
बीहट़ बरौनी प्रखंड की पिपरा पंचायत स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी एवं मस्जिद की जमीन का मोटेशन नहीं होने से नाराज मुस्लिम समुदाय सहित अन्य ग्रामीणों ने शुक्रवार को बरौनी अंचल कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया. अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी की अनुपस्थिति में आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ ओम राजपूत का घेराव कर अपनी समस्याओं को अवगत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है