बेगूसराय में एम्स की स्थापना के लिए सांसद ने लिखा पत्र
बेगूसराय(नगर). सांसद डॉ भोला सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बेगूसराय में एम्स की स्थापना की मांग की है. सांसद ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के लिए जो वार्षिक बजट पेश किया है, उसमें बिहार को एक दूसरा एम्स खोलने का प्रस्ताव […]
बेगूसराय(नगर). सांसद डॉ भोला सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से बेगूसराय में एम्स की स्थापना की मांग की है. सांसद ने कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015-16 के लिए जो वार्षिक बजट पेश किया है, उसमें बिहार को एक दूसरा एम्स खोलने का प्रस्ताव है. सांसद ने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने बिहार को एक नया एम्स खोलने की स्वीकृति दी थी, जिस पर काम भी हो रहा है. वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की सरकार ने बिहार को दूसरा एम्स खोलने का तोहफा दिया है. बिहार इस पर कृतज्ञता जाहिर करता है. सांसद ने कहा कि पहला एम्स पटना में अवस्थित है. उत्तर बिहार जिसका दक्षिण बिहार से बड़ा भू-भाग है. वहां एम्स जैसा कोई स्वास्थ्य संस्थान नहीं है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा में अलग-अलग मेडिकल कॉलेज अस्पताल है. भागलपुर में भी है, पर बरौनी, बेगूसराय औद्योगिक क्षेत्र संपूर्ण बिहार के मध्य में अवस्थित है. वहां सैकड़ों चिकित्सकों के नर्सिंग होम हैं. स्वास्थ्य मौलिक सरंचनाएं भी प्राप्त हैं. सांसद ने प्रस्तावित एम्स को बेगूसराय में स्थापित करने की मांग की है.