डोली के साथ निकली युवक की अरथी
बछवाड़ा के नारेपुर गांव में शादी समारोह में पसरा मातमी सन्नाटाबहन की ननद की शादी में गया युवक डीजे गाड़ी की चपेट में आयाबछवाड़ा. थाना क्षेत्र के नारेपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में चंद मिनटों में ही खुशी मातम में तब्दील हो गयी. नतीजा हुआ कि दुल्हन की डोली और युवक की अरथी एक […]
बछवाड़ा के नारेपुर गांव में शादी समारोह में पसरा मातमी सन्नाटाबहन की ननद की शादी में गया युवक डीजे गाड़ी की चपेट में आयाबछवाड़ा. थाना क्षेत्र के नारेपुर गांव में आयोजित शादी समारोह में चंद मिनटों में ही खुशी मातम में तब्दील हो गयी. नतीजा हुआ कि दुल्हन की डोली और युवक की अरथी एक साथ उठी. इससे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नारेपुर निवासी स्व योगी दास की पुत्री कविता कुमारी की शादी शुक्रवार की रात दरभंगा जिले के बर्रा के सुरेश दास के पुत्र धर्मवीर गुप्ता के साथ तय हुई थी. दूल्हे को लेकर बरात नारेपुर गांव पहुंची, जहां दरवाजा लगने के दौरान डांस करने के क्रम में डीजे साउंड गाड़ी के नीचे बेगूसराय मालीपुर निवासी 21 वर्षीय त्रिलोकी दास दब गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उक्त युवक ने दम तोड़ दिया. ज्ञात हो कि उक्त युवक अपनी बहन की ननद की शादी में बछवाड़ा नारेपुर आया हुआ था. इधर, जैसे ही उक्त युवक के मृत होने की खबर शादी समारोह में पहुंची,चंद मिनटों में ही शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गयी. पूरा वातावरण गमगीन हो गया. किसी तरह से आनन-फानन में दुल्हन की मांग में सिंदूर दिला कर उसकी डोली विदा कर दी गयी. एक साथ दुल्हन की डोली और युवक की अरथी निकलने की घटना क्षेत्र में पूरे दिन चर्चा का विषय बनी हुई है.