24 घंटे बाद जदयू कार्यकर्ताओं का उपवास किया खत्म
तसवीर- उपवास पर बैठे जदयू कार्यकर्तातसवीर-2नीमाचांदपुरा. भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में सदर प्रखंड के समक्ष उपवास पर बैठे जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार की रात में भी डटे रहे. 24 घंटे के बाद रविवार की सुबह कार्यकर्ताओं ने उपवास कार्यक्रम को खत्म कर दिया. इसका नेतृत्व जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश […]
तसवीर- उपवास पर बैठे जदयू कार्यकर्तातसवीर-2नीमाचांदपुरा. भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध में सदर प्रखंड के समक्ष उपवास पर बैठे जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार की रात में भी डटे रहे. 24 घंटे के बाद रविवार की सुबह कार्यकर्ताओं ने उपवास कार्यक्रम को खत्म कर दिया. इसका नेतृत्व जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार व जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष रामराज महतो ने किया. राजेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार किसान व गरीब विरोधी है. भूमि अध्यादेश वापस नहीं लेने तक लड़ाई जारी रहेगी. देश को गुलाम बनाने की नियत से कॉरपोरेट घराने के लिए भाजपा सरकार काम कर रही है. उपवास कार्यक्रम में जदयू के युवा अध्यक्ष मनोहर महतो, वरिष्ठ जदयू नेता महेश राय, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, पूर्व पंसस पवन राय, बीस सूत्री सदस्य सुरेश तांती आदि शामिल थे.