रॉयल इनफिल्ड फ्री चेकअप मेगा कैंप शुरू ,आवश्यक)
बेगूसराय(नगर). चेन्नई स्थित रॉयल इनफिल्ड कंपनी के द्वारा बेगूसराय के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित शो रू म श्री विनायक ऑटो में फ्री मेगा चेकअप कैंप का आयोजन रविवार को शुरू हो गया. यह कैंप 21 मार्च तक चलेगा. शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार ने बताया कि बिहार में बेगूसराय का चयन इस […]
बेगूसराय(नगर). चेन्नई स्थित रॉयल इनफिल्ड कंपनी के द्वारा बेगूसराय के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित शो रू म श्री विनायक ऑटो में फ्री मेगा चेकअप कैंप का आयोजन रविवार को शुरू हो गया. यह कैंप 21 मार्च तक चलेगा. शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार ने बताया कि बिहार में बेगूसराय का चयन इस आयोजन के लिए होना गौरव की बात है. श्री कुमार ने बताया कि इस कैंप में ग्राहकों की गाड़ी का फ्री चेकअप कंपनी के दक्ष इंजीनियर के द्वारा किया जायेगा. बुलेट के दीवानों को गाड़ी के रख-रखाव के बारे में भी विस्तार से बताया जायेगा. शो रू म के मैनेजर सुधांशु कुमार ने कहा कि बेगूसराय एवं आसपास के जिलों में रॉयल इनफिल्ड के ग्राहकों को अब गाड़ी खरीदने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस साल में अब सभी मॉडलों में मात्र दो महीने की प्रतीक्षा सूची होगी. इससे ग्राहक निराश नहीं लौटेंगे. कंपनी ने अपने सभी मॉडलों में नये आकर्षक कलर की लौंचिंग की है. जो बेगूसराय में उपलब्ध है. रॉयल इनफिल्ड के क्षेत्रीय सर्विस मैनेजर जितेंद्र सिंह गाडि़यों का निरीक्षण कर रहे हैं.