आधार कार्ड बनाने में हो रही अवैध वसूली

मंसूरचक . आम आदमी का आधार कार्ड बनाने में हो रही अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, दशरथपुर गांव के संजय कुमार ईश्वर का पुत्र उज्ज्वल कुमार जब सहज वसुधा केंद्र फाटक चौक मंसूरचक अपना आधार कार्ड बनवाने पहुंचे, तो संचालक द्बारा एक सौ रुपये की मांग की गयी. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

मंसूरचक . आम आदमी का आधार कार्ड बनाने में हो रही अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, दशरथपुर गांव के संजय कुमार ईश्वर का पुत्र उज्ज्वल कुमार जब सहज वसुधा केंद्र फाटक चौक मंसूरचक अपना आधार कार्ड बनवाने पहुंचे, तो संचालक द्बारा एक सौ रुपये की मांग की गयी. इसकी लिखित शिकायत उक्त युवक ने जिलाधिकारी से की. त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को जांच हेतु मंसूरचक भेजा. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने जांच करने के बाद मामले को सत्य पाते हुए ज्ञापांक संख्या 154 के तहत पत्र जारी करते हुए थानाध्यक्ष मंसूरचक को संचालक श्याम लाल साह, जिला समन्वयक बालेश्वर प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है. समाजसेवी गणेश शंकर दत्त ईश्वर, अमित कुमार, घनश्याम कुमार, रामवृक्ष सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि उक्त वसुधा केंद्र के संचालक द्वारा गरीब, नि:सहाय, रिक्शाचालक जैसे मजदूरों से भी रुपये उगाही किये बिना आधार कार्ड नहीं बन रहा था. उक्त लोगों ने भी कार्रवाई की प्रशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version