बेगूसराय व सुपौल के बीच मुकाबला आज
प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी मैच जीडी कॉलेज के मैदान में होगा बेगूसराय(नगर). प्रभात खबर के द्वारा बिहार के विभिन्न जिले में चल रही टी ट्वेंटी चैंपियनशिप के तहत 16 मार्च को बेगूसराय और सुपौल के बीच रोमांचक मुकाबला जीडी कॉलेज के ग्राउंड में होगा. मैच की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मैच […]
प्रभात खबर द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी मैच जीडी कॉलेज के मैदान में होगा बेगूसराय(नगर). प्रभात खबर के द्वारा बिहार के विभिन्न जिले में चल रही टी ट्वेंटी चैंपियनशिप के तहत 16 मार्च को बेगूसराय और सुपौल के बीच रोमांचक मुकाबला जीडी कॉलेज के ग्राउंड में होगा. मैच की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मैच का उद्घाटन जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य एवं नगर निगम के महापौर संजय सिंह करेंगे. मैच को लेकर जीडी कॉलेज का मैदान पूरी तरह से तैयार है. मैच को देखने के लिए खिलाडि़यों व खेलप्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह एवं संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने जीडी कॉलेज में होनेवाले इस मैच को लेकर ग्राउंड का जायजा लिया. मैच को सफल बनाने में पियाजिओ शो रू म के प्रोपराइटर राजू कुमार, दून पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव कुमार व प्राचार्य जीके सिंह, टाइटन शो रू म के प्रोपराइटर शंभु कुमार, टार्गेट क्लासेज के निदेशक अमित कुमार, संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अमिताभ कुमार मुन्ना अपना सराहनीय सहयोग दे रहे हैं. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 9 मार्च को जीडी कॉलेज के ही मैदान में बेगूसराय और सहरसा के बीच रोमांचक मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें सहरसा की टीम को पराजित कर बेगूसराय ने अगले मैच के लिए अपनी जगह बना ली थी.