लाठी-डंडे से पीट कर किया घायल

बीहट़ : प्रिंटिग की व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में दो प्रेस मालिकों के बीच रविवार की सुबह एफसीआइ थाना अंतर्गत मल्हीपुर चौक पर जम कर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, नया टोला चकिया स्थित प्रेस अरुण मालाकार अपने पिता कैलाश मालाकार, भाई विपिन मालाकार, चाचा वैद्यनाथ मालाकार सहित अन्य अज्ञात 7-8 लोगों के साथ मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:27 AM
बीहट़ : प्रिंटिग की व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता में दो प्रेस मालिकों के बीच रविवार की सुबह एफसीआइ थाना अंतर्गत मल्हीपुर चौक पर जम कर मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार, नया टोला चकिया स्थित प्रेस अरुण मालाकार अपने पिता कैलाश मालाकार, भाई विपिन मालाकार, चाचा वैद्यनाथ मालाकार सहित अन्य अज्ञात 7-8 लोगों के साथ मिल कर मल्हीपुर चौक स्थित प्रेस में घुस कर नवीन मिश्र के साथ मारपीट की एवं लाठी-डंडे व पिस्तौल के बट से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
घायल के पिता परमानंदपुर मिश्र द्बारा एफसीआइ थाने में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एफसीआइ के थानाप्रभारी ने घायल को इलाज के लिए बरौनी अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये.