कदाचार करनेवालों पर होगी कार्रवाई

मैट्रिक परीक्षा को लेकर की गयी बैठकतेघड़ा नगर. अनुमंडल अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों राष्ट्रीय उच्च विद्यालय एवं ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा, जेके उच्च विद्यालय बरौनी और आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवडि़या में 17 मार्च से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी. कदाचारमुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

मैट्रिक परीक्षा को लेकर की गयी बैठकतेघड़ा नगर. अनुमंडल अंतर्गत चार परीक्षा केंद्रों राष्ट्रीय उच्च विद्यालय एवं ओमर उच्च विद्यालय तेघड़ा, जेके उच्च विद्यालय बरौनी और आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवडि़या में 17 मार्च से मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी. कदाचारमुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल ने सभी केंद्राधीक्षकों के साथ संयुक्त बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. श्री मंडल ने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न करायेगी. उन्होंने चेतावनी दी की कदाचार में पकड़े जाने एवं गड़बड़ी पैदा करनेवालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. केंद्र की 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. सभी केंद्रों पर महिला मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार, मैट्रिक बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से परीक्षार्थियों ने 17 मार्च को परीक्षा देने के लिए गांव से रवाना हो गये. उत्साहपूर्वक जिले के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षार्थी पहंुच रहे हैं. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत सुखराम दास उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार, इस सेंटर में कुल 371 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे, जिसमें 275 छात्रा एवं 96 छात्र शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version