मैट्रिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी

बीहट़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्बारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा हेतु बरौनी प्रखंड के भारत सेवक समाज उच्च विद्यालय केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक गणेश सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर प्रथम पाली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

बीहट़ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्बारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा हेतु बरौनी प्रखंड के भारत सेवक समाज उच्च विद्यालय केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह केंद्राधीक्षक गणेश सिंह ने उपरोक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त केंद्र पर प्रथम पाली में जिले के 6 विद्यालयों के कुल 706 परीक्षार्थी शामिल होंगे. छात्रों की संख्या 298 एवं छात्राओं की संख्या 408 है. द्वितीय पाली में जिले की 7 उच्च विद्यालय के 612 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उनमें 490 छात्र और 122 छात्र शामिल हैं. मंगलवार को अंगरेजी विषय की परीक्षा होगी.