पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने की भूख हड़तालबखरी नगर. छात्रवृत्ति राशि गबन मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने, भूमिहीन महादलितों को बसाये जाने, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को अनाज मुहैया कराने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की बागवन शाखा के तत्वावधान में सहायक अंचल सचिव संजय राय, सिकंदर पासवान, भुनेश्वर सदा व रामदेव सदा, संयुक्त रूप से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की. इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों महिला-पुरुषों को संबोधित करते हुए राज्य परिषद सदस्य सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बागवन पंचायत में जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट मची है. जनता द्बारा चुने गये जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के मेलजोल से छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि इतिहास गवाह है, भाकपा क्षेत्र में जितना भी आंदोलन शुरू किया है उसे अंजाम तक पहुंचाया है. जरूरत पड़ी तो अनुमंडल की जनता को गोलबंद कर आंदोलन तीव्र किया जायेगा. भूख हड़ताल पर बैठै सहायक अंचल सचिव संजय राय ने कहा कि गबन मामले की जांच एसडीओ द्बारा करायी गयी. जांच रिपोर्ट भी समर्पित किया गया, किंतु दोषियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी. मौके पर जितेंद्र जीतू, संजय महतो, जागो सदा, सत्यनारायण महतो, रामजी महतो, विजय वर्मा आदि ने भी संबोधित किया.
छात्रों के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड
पांच सूत्री मांगों को लेकर भाकपा ने की भूख हड़तालबखरी नगर. छात्रवृत्ति राशि गबन मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने, भूमिहीन महादलितों को बसाये जाने, खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभार्थियों को अनाज मुहैया कराने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की बागवन शाखा के तत्वावधान में सहायक अंचल सचिव संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement