नुक्कड़ नाटक से स्वाइन फ्लू की दी गयी जानकारी
तसवीर-स्वाइन फ्लू को लेकर जागरू क करते कलाकारतसवीर-1बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग के स्नातकोत्तर नाट्य शास्त्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के तेलिया पोखर, मियांचक एवं दास मुहल्ले के रतनपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति की गयी. नाटक परदेशी बलम में दिखाया गया कि सुंदरी का […]
तसवीर-स्वाइन फ्लू को लेकर जागरू क करते कलाकारतसवीर-1बेगूसराय(नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग के स्नातकोत्तर नाट्य शास्त्र के छात्र-छात्राओं के द्वारा शहर के तेलिया पोखर, मियांचक एवं दास मुहल्ले के रतनपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति की गयी. नाटक परदेशी बलम में दिखाया गया कि सुंदरी का पति जो परदेश में काम करता है, उसे स्वाइन फ्लू की बीमारी हो जाती है. सुंदरी उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करवाती है. इसके बाद उसका पति ठीक हो जाता है. नाटक के माध्यम से स्वाइन फ्लू की जानकारी, रोग के लक्षण व उससे बचाव एवं समुचित इलाज के बारे में दर्शकों को विस्तार से बताया गया. नाट्य लेख रविरंजन कुमार एवं निर्देशन हरिशंकर गुप्ता का था. नाटक में सुंदरी की भूमिका में रिंटू कुमारी, पति एवं डाकिया के रू प में अवध कुमार ठाकुर, डॉक्टर के चरित्र में हरिशंकर गुप्ता, संवाददाता के रू प में रविरंजन कुमार, कंपाउंडर के चरित्र को अजय कुमार सुमन ने बखूबी निभाया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ रंगकर्मी परवेज यूसूफ ने किया.