मैं बालिग हूं, मरजी से की शादी

बरामद लड़की का बयान कोर्ट में दर्र्जनाबालिग लड़की का अपहरण करने की दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीछौड़ाही. 20 फरवरी को थाने के डुमरी गांव से अपह्वत लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर बरामद कर लिया. बरामद अपह्वता ने बेगूसराय कोर्ट में 164 के तहत अपने अपहरण होने की बात से साफ इनकार कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 6:03 PM

बरामद लड़की का बयान कोर्ट में दर्र्जनाबालिग लड़की का अपहरण करने की दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकीछौड़ाही. 20 फरवरी को थाने के डुमरी गांव से अपह्वत लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर बरामद कर लिया. बरामद अपह्वता ने बेगूसराय कोर्ट में 164 के तहत अपने अपहरण होने की बात से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह पूर्णतया बालिग है. आरोपित मो सोहराब के साथ उसका पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. दोनों ने आपस में निकाह करने की सोची थी, परंतु सामाजिक बाधा के चलते अपनी मरजी से भाग कर शादी कर ली. उसने कोर्ट में अपने प्रेमी के घर जाने की इच्छा जाहिर की. लड़की के पिता ने 22 फरवरी को डुमरी के ही मो सोहराब अंसारी, मो रब्बान अंसारी, जहांआरा खातून, सोगरा खातून पर गलत नीयत से उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में 40/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एफआइआर में कहा गया था कि घटना की रात आठ बजे शौच को निकली लड़की को आरोपितों ने जबरन टेंपो पर बैठा कर अपहरण कर लिया. एफआइआर में नामजदों पर ज्यादा खोजबीन करने पर पूरे परिवार को गायब कर देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. कोर्ट के आदेश पर अपह्वता को उसकी ससुराल के हवाले कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version