मैट्रिक परीक्षा के दौरान दो छात्र बीमार

साहेबपुरकमाल. मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन द्वितीय पाली में भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी अचानक बीमार हो गये. केंद्राधीक्षक सतानंद संवुद्ध उर्फ ललन यादव ने अविलंब इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी. पीएचसी से पहुंचे डॉ अरविंद कुमार तथा डॉ अजय कुमार ने दोनों परीक्षार्थियोंे की चिकित्सीय जांच कर उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

साहेबपुरकमाल. मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन द्वितीय पाली में भुजंगी उषा इंटर महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर दो परीक्षार्थी अचानक बीमार हो गये. केंद्राधीक्षक सतानंद संवुद्ध उर्फ ललन यादव ने अविलंब इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी. पीएचसी से पहुंचे डॉ अरविंद कुमार तथा डॉ अजय कुमार ने दोनों परीक्षार्थियोंे की चिकित्सीय जांच कर उपचार शुरू किया. चिकित्सक ने बताया कि उच्च विद्यालय, बागवाड़ा के छात्र छपकी निवासी स्व रामप्रवेश महतो का पुत्र सतीश कुमार रोल नंबर 1500588 है. उसे अचानक पेट में दर्द के साथ दस्त शुरू हो गया था. वहीं, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय, लाखो के छात्र मनिअप्पा निवासी हरेराम कुमार का पुत्र गुलशन कुमार जिसका रोल नंबर 1500123 है, वह चिकन पॉक्स से पीडि़त हो गया. इलाज के बाद दोनों की स्थिति सामान्य बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version