बसस्टैंड में यात्री की मौत
तसवीर- घटना को लेकर बस स्टैंड में भीड़तसवीर-16बेगूसराय(नगर). मंगलवार की शाम बसस्टैंड में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मंझौल अनुमंडल के खजहांपुर निवासी 65 वर्षीय कमलेश्वरी चौधरी पूर्व शिक्षक की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति तेघड़ा से ट्रेन पकड़ कर बेगूसराय आये थे. बसस्टैंड से गाड़ी पकड़ कर उन्हें गांव […]
तसवीर- घटना को लेकर बस स्टैंड में भीड़तसवीर-16बेगूसराय(नगर). मंगलवार की शाम बसस्टैंड में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब मंझौल अनुमंडल के खजहांपुर निवासी 65 वर्षीय कमलेश्वरी चौधरी पूर्व शिक्षक की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उक्त व्यक्ति तेघड़ा से ट्रेन पकड़ कर बेगूसराय आये थे. बसस्टैंड से गाड़ी पकड़ कर उन्हें गांव जाना था. परिजनों के अनुसार, श्री चौधरी ह्वदय रोग से भी पीडि़त थे. यात्री की मौत के बाद बसस्टैंड परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस मौके पर पुलिस की टीम ने वहां पहुंच कर जायजा लिया. बाद में परिजन शव को लेकर घर चले गये.