डाकसेवकों ने सलौना रेलवे स्टेशन पर की नारेबाजी

बखरी(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की हड़ताल के 9वें दिन भी जारी रही. बुधवार को बखरी के ग्रामीण डाकसेवकों ने स्थानीय सलौना रेलवे स्टेशन पर जम कर नारेबाजी की तथा ट्रेन से पहुंचे डाक थैले के आदान-प्रदान को रोक दिया. डाकसेवकों ने ट्रेन से आये डाक थैले को नहीं उतरने दिया और ना ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 6:02 PM

बखरी(नगर). अखिल भारतीय ग्रामीण डाकसेवक संघ की हड़ताल के 9वें दिन भी जारी रही. बुधवार को बखरी के ग्रामीण डाकसेवकों ने स्थानीय सलौना रेलवे स्टेशन पर जम कर नारेबाजी की तथा ट्रेन से पहुंचे डाक थैले के आदान-प्रदान को रोक दिया. डाकसेवकों ने ट्रेन से आये डाक थैले को नहीं उतरने दिया और ना ही डाक थैले को गाड़ी पर चढ़ाने दिया. इससे पूर्व डाकसेवकों ने बखरी व सकरपुरा स्थित डाकघरों का ताला खोलने से कर्मियों को रोक दिया. संघ के नेता चंद्रशेखर कुशवाहा ने बताया कि केंद्र सरकार की नीति कर्मचारी विरोधी है. जब तक उनकी जायज मांगों को सरकार द्वारा मान नहीं लिया जाता है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर रामानंद सिंह, उपेंद्र महतो, रमेश कुमार, विंदेश्वरी यादव, इफ्तिखार आलम, कंचन कुमारी, शांति कुमारी, रंजीत पाठक,मधुसूदन प्रसाद, शौकत आलम आदि थे.

Next Article

Exit mobile version