शिक्षा हक से मांगो कार्यक्रम के तहत शिकायत निवारण यात्रा प्रारंभ
साहेबपुरकमाल. शिक्षा अधिकार संवाद शिक्षा-हक से मांगो कार्यक्रम के तहत एक शिकायत निवारण यात्रा प्रारंभ करने के लिए मंगलवार को डंडारी तथा साहेबपुरकमाल प्रखंडों के 40 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देते हुए ऑक्स फैम इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि अब हमारा मौलिक अधिकार बन गया है. इस बाबत […]
साहेबपुरकमाल. शिक्षा अधिकार संवाद शिक्षा-हक से मांगो कार्यक्रम के तहत एक शिकायत निवारण यात्रा प्रारंभ करने के लिए मंगलवार को डंडारी तथा साहेबपुरकमाल प्रखंडों के 40 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण देते हुए ऑक्स फैम इंडिया के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि अब हमारा मौलिक अधिकार बन गया है. इस बाबत भारत के संविधान में संशोधन भी कर दिया गया है. इसे लागू करने के लिए भारत सरकार द्वारा बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 भी बना दिया गया है. इसी संदर्भ में शिक्षा अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के बाबत आमजन से शिकायत दर्ज करवाने का ऑक्स फैम इंडिया द्वारा राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. शिकायत निवारण यात्रा के कार्यकर्ताओं को छह मुख्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए शिकायतें संग्रह करने को बताया गया. साथ ही एक प्रपत्र भी उपलब्ध कराया गया, जिसमें शिकायतकर्ता का हस्ताक्षर भी करवाना अनिवार्य किया गया है. प्रशिक्षण के समय राकेश कुमार, रणवीर कुमार रमण भी उपस्थित थे.