प्लेटफॉर्म टिकट महंगा होने से लोगों में मायूसी

तसवीर- बेगूसराय स्टेशन पर मायूस यात्रीतसवीर-22बेगूसराय (नगर). अब आम लोगों के लिए भारतीय रेल और महंगी साबित हो गयी है. जब प्लेटफॉर्म टिकट की दर 5 रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिये गये हैं. एक अप्रैल से संपूर्ण देश में यह दर लागू होगी, लेकिन आम जनता इस निर्णय से असहमत और मायूस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:03 PM

तसवीर- बेगूसराय स्टेशन पर मायूस यात्रीतसवीर-22बेगूसराय (नगर). अब आम लोगों के लिए भारतीय रेल और महंगी साबित हो गयी है. जब प्लेटफॉर्म टिकट की दर 5 रुपये से बढ़ा कर 10 रुपये कर दिये गये हैं. एक अप्रैल से संपूर्ण देश में यह दर लागू होगी, लेकिन आम जनता इस निर्णय से असहमत और मायूस है. विकास का दावा करनेवाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के राजीव कुमार ने कहा कि एक तो पहले से ही अधिकांश लोग प्लेटफॉर्म टिकट नहीं लेते थे. जब प्लेटफॉर्म टिकट को दोगुणा कर दिया गया है तो मध्यमवर्गीय परिवार सहित अन्य लोगों को इससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. श्री कुमार ने रेल मंत्री से इस संबंध में आमजन के हित को देखते हुए पुनर्विचार करने की मांग की है, ताकि भारतीय रेल से जुड़े करोड़ों लोगों की जिंदगी में खुशहाली लायी जा सके.