फरार सच्चिदानंद राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या समेत कई आपराधिक मामलों के आरोपित की 2013 से ही थी तलाश साहेबपुरकमाल : हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों में वर्षो से फरार रघुनाथपुर निवासी 52 वर्षीय सच्चिदानंद राय बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने फरार आरोपित को मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 3:52 AM
हत्या समेत कई आपराधिक मामलों के आरोपित की 2013 से ही थी तलाश
साहेबपुरकमाल : हत्या एवं अन्य आपराधिक मामलों में वर्षो से फरार रघुनाथपुर निवासी 52 वर्षीय सच्चिदानंद राय बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने फरार आरोपित को मुंगेर जिले के सफियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज चौक से दबोच लिया. बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने थाना परिसर में बताया कि गिरफ्तार आरोपित रघुनाथपुर निवासी राम गोपाल राय को 2013 में हत्या सहित अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस को वर्षो से तलाश की जा रही थी.
इसी बीच थानाप्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सफियाबाद के थानाप्रभारी विश्व बंधु के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया. एएसपी ने बताया कि उसके पूरे आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. इस मौके पर बलिया एसडीओ मुकेश पांडेय, थानाप्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को साहेबपुरकमाल की पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
ज्ञात हो कि एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सघन छापेमारी व वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. एसपी ने बताया कि पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा.जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एसपी के द्वारा चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से अपराध एवं अपराधियों से ताल्लुकात रखनेवाले लोगों में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version