गढ़पुरा : थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बाजार स्थित दवा व्यवसायी पर जानलेवा हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरे फिर एक दुकानदार से लेवी मांगने का मामले प्रकाश में आया है.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बाजार स्थित दुर्गा इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेंटर के नाम से संचालित दुकान के दरवाजे पर अपराधियों के द्वारा परची चिपका कर 50 हजार रुपये प्रत्येक माह देने की मांग की गयी है. नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब दुकान के अगल-बगल के लोग जब परची चिपका देखे तो खलबली मच गयी. इसके बाद दुकानदार पप्पू कुमार को इसकी सूचना मिली.
इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा थाने को सूचना दी गयी. सूचना पाकर सअनि महेश प्रसाद ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. इस संबंध में सनहा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही है. दुकानदार के प्रतिष्ठान पर लेवी से संबंधित परचा साटने के बाद क्षेत्र में खास कर व्यवसायियों में दहशत है.