profilePicture

पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी, मतदान आज

साहेबपुरकमाल. चौकी पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा में मतदान शुक्रवार को होगा. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रक ाश ने बताया कि एकमात्र चौकी पैक्स का अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 5:02 PM

साहेबपुरकमाल. चौकी पैक्स चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा में मतदान शुक्रवार को होगा. इस संबंध में प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रक ाश ने बताया कि एकमात्र चौकी पैक्स का अध्यक्ष एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान के लिए प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों को मतदान संबंधी सामग्री उपलब्ध कराते हुए मतदान केंद्र पर भेज दिया गया है. पैक्स में कुल 1284 मतदाताओं को वोट डालने के लिए चौकी पैक्स भवन में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. मतगणना 21 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर होगी. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी तथा प्रबंधकारिणी पद के लिए छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version