फसल लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज
बलिया. थाना क्षेत्र के हुसैना वीरपुर दियारे में ढाई बीघा कटे रैंचा के बोझे लूट लिये गये. लखीसराय जिला मेदनी चौकी के अवगिल रामपुर निवासी आनंदी यादव के आवेदन पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है.
बलिया. थाना क्षेत्र के हुसैना वीरपुर दियारे में ढाई बीघा कटे रैंचा के बोझे लूट लिये गये. लखीसराय जिला मेदनी चौकी के अवगिल रामपुर निवासी आनंदी यादव के आवेदन पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसमें चार लोगों को नामजद किया गया है.