युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के वागडोब निवासी सुबोध कुमार झा के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार ने गुरुवार की सुबह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. परिजनों ने बताया कि दीपक इस बार […]
मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के वागडोब निवासी सुबोध कुमार झा के 20 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार ने गुरुवार की सुबह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवक की हत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. परिजनों ने बताया कि दीपक इस बार 12 वीं की परीक्षा आरसीएस कॉलेज, बीहट में दी थी. उक्त युवक पटना में रह कर आइआइटी की तैयारी कर रहा था.
आइआइटी की परीक्षा में पास नहीं होने से हताशा के कारण उसने मानसिक तनाव में आकर अपनी जिंदगी की इहलीला समाप्त कर ली. सूचना पाते ही नयागांव के थानाध्यक्ष राजकुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.