लूट व हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार

यूपी के मक्का लदे ट्रक को हथियार के बल पर किया था अगवा साहेबपुरकमाल. सड़क लूटकांड और हत्या करने का आरोपित बलिया के भगतपुर निवासी हिमांशु कुमार उर्फ मिठू कुमार शुक्रवार की सुबह सेठानी उच्च विद्यालय बलिया के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध साहेबपुरकमाल थाना, भगवानपुर थाना तथा बरौनी रिफाइनरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 8:02 PM

यूपी के मक्का लदे ट्रक को हथियार के बल पर किया था अगवा साहेबपुरकमाल. सड़क लूटकांड और हत्या करने का आरोपित बलिया के भगतपुर निवासी हिमांशु कुमार उर्फ मिठू कुमार शुक्रवार की सुबह सेठानी उच्च विद्यालय बलिया के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध साहेबपुरकमाल थाना, भगवानपुर थाना तथा बरौनी रिफाइनरी थाने में मामला पूर्व से दर्ज है. थाना परिसर में बलिया के एएसपी कुमार आशीष ने बताया कि विगत वर्ष साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में 29 नवंबर,14 को यूपी के मक्का लदे ट्रक को हथियार के बल पर अगवा कर लिया था. पुलिस ने ट्रक को नौगछिया जीरोमाइल तथा लूटे गये मक्का को रहरिया गांव, थाना भरगामा, जिला अररिया से बरामद किया था. एएसपी ने बताया कि इस क्षेत्र में संगठित अपराधी गिरोह द्वारा बलिया के आसपास कई ट्रकों को अगवा कर पुलिस को परेशान कर रखा था. उद्भेदन कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह का एक सदस्य हिमांशु कुमार भी था, जो फरार चल रहा था. मौके पर बलिया के एसडीओ मुकेश पांडेय, थानाप्रभारी मो इरशाद आलम, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, सतीश कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version