जानलेवा हमला करने का आरोपित रिहा
बेगूसराय(कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश दोयम भानू प्रताप सिंह ने जानलेवा हमला करने के आरोपित नावकोठी के बभनगामा निवासी राम चरित्र सिंह, राजीव कुमार को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपितों पर 23 नवंबर,1993 को नावकोठी थाने के पहसारा निवासी सूचक शंकर विद्यार्थी को मारपीट […]
बेगूसराय(कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश दोयम भानू प्रताप सिंह ने जानलेवा हमला करने के आरोपित नावकोठी के बभनगामा निवासी राम चरित्र सिंह, राजीव कुमार को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपितों पर 23 नवंबर,1993 को नावकोठी थाने के पहसारा निवासी सूचक शंकर विद्यार्थी को मारपीट करने का आरोप था. प्राथमिकी सूचक ने नावकोठी थाने में दर्ज करायी थी.