पैक्स का चुनाव की मतगणना आज

बरौनी. तेघड़ा प्रखंड के फुलवडि़या तीन, शोकहारा एक, शोकहारा दो तथा नक्सलग्रस्त घनकौल पंचायत में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर पैक्स सदस्यों ने मतदान किया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार और फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु दलबल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर गश्ती करते रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:02 PM

बरौनी. तेघड़ा प्रखंड के फुलवडि़या तीन, शोकहारा एक, शोकहारा दो तथा नक्सलग्रस्त घनकौल पंचायत में शुक्रवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान केंद्रों पर पैक्स सदस्यों ने मतदान किया. तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार और फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु दलबल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर गश्ती करते रहे. बीडीओ तेघड़ा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में इकलौता प्रत्याशी होने के कारण बारो उतरी पंचायत में नागेंद्र राय तथा फुलवडि़या दो पंचायत में सुधीर कुमार मिश्र निर्विरोध चुने गये हैं. प्रखंड कार्यालय के सभागार में 21 मार्च को कड़ी सुरक्षा में गिनती की जायेगी. नावकोठी संवाददाता के अनुसार : प्रखंड की पंचायत समसा, पहसारा पूर्वी तथा पहसारा पश्चिम में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. बीडीओ आफताब आलम, अंचलाधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मतगणना 21 मार्च को होगी.

Next Article

Exit mobile version