आरटीपीएस कार्यालय में छापेमारी, तीन पकड़े गये

बीहट़ : बरौनी प्रखंड में लंबे समय से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को बनवाने व अन्य कार्यों में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिल रही थी. इससे प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने आरटीपीएस में छापेमारी की. इस दौरान फर्जी प्रमाणपत्र निर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 3:44 AM

बीहट़ : बरौनी प्रखंड में लंबे समय से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों को बनवाने व अन्य कार्यों में फर्जीवाड़ा की शिकायत मिल रही थी. इससे प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी एवं आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने आरटीपीएस में छापेमारी की.

इस दौरान फर्जी प्रमाणपत्र निर्गत करने एवं अवैध वसूली के आरोप में नगर पर्षद बीहट के विकास मित्र मुकेश रजक, अंचल कार्यालय के सरकारी अनुसेवक राजेंद्र शर्मा, अंचलाधिकारी का प्राइवेट वाहन चालक अमरनाथ शर्मा को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि प्रमाणपत्रों को बनाने में अवैध वसूली की शिकायत के बाद इस धंधे में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए दो महिलाओं के माध्यम से जाल बिछाया गया था. महिलाओं की पहचान के बाद सभी को हिरासत में लिया गया.

वहीं, बरौनी के बीडीओ ओम राजपूत एवं बरौनी इंस्पेक्टर बसंत कुमार सिंह को जिले से प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. वहीं, अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही बेल्ट्रोन कंपनी के तीन डाटा ऑपरेटर, राजस्व कर्मचारी शक के घेरे में हैं. गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बरौनी थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version