छाती पर कलश धारण किया, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
तस्वीर-छाती पर कलश धारण किये जागो महाराज तस्वीर-2गढ़हारा. शनिवार से दुर्गा पाठ प्रारंभ होते ही सेवा सिद्ध आश्रम में पंडित अमरेशचंद्र मिश्र उर्फ जागो महाराज के द्वारा छाती पर कलश धारण करना माता भगवती दुर्गा की आराधना मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बटोरन बाबा ने बताया कि हृदय पर कलश धारण किये हुए […]
तस्वीर-छाती पर कलश धारण किये जागो महाराज तस्वीर-2गढ़हारा. शनिवार से दुर्गा पाठ प्रारंभ होते ही सेवा सिद्ध आश्रम में पंडित अमरेशचंद्र मिश्र उर्फ जागो महाराज के द्वारा छाती पर कलश धारण करना माता भगवती दुर्गा की आराधना मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बटोरन बाबा ने बताया कि हृदय पर कलश धारण किये हुए पंडित श्री मिश्र को देखने के लिए स्थानीय लोग व कई गांवों के दूर-दूर से लोगों का आना जारी है. गढ़हारा परिक्षेत्र समेत पूजा स्थल के पास मेला जैसा नजारा प्रतीत हो रहा है. दूसरी ओर दुर्गा पाठ के पहले दिन अहले सुबह सैकड़ों श्रद्धालु महिला व पुरुष नंगे पांव कलश में गंगा जल कंधे पर लाते देखे गये.