रमण ने विनोद को 142 रनों से पराजित किया

भगवानपुर. बनबारीपुर पैक्स के उपचुनाव में रामकुमार उर्फ रमण कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को 142 मतों से पराजित कर विजय हासिल कर ली.मतगणना में रामकुमार रमण को 278,विनोद कुमार को 136,प्रमोद सिंह को 35 मत मिले.चुनाव के बाद मतगणना प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय, भगवानपुर में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविरंजन, कनीय अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 5:03 PM

भगवानपुर. बनबारीपुर पैक्स के उपचुनाव में रामकुमार उर्फ रमण कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी विनोद कुमार को 142 मतों से पराजित कर विजय हासिल कर ली.मतगणना में रामकुमार रमण को 278,विनोद कुमार को 136,प्रमोद सिंह को 35 मत मिले.चुनाव के बाद मतगणना प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय, भगवानपुर में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रविरंजन, कनीय अभियंता प्रियांशु राज, जेएसएस पंकज कुमार, सहकारिता पदाधिकारी धर्मेंद्र की देख-रेख में कड़ी सुरक्षा में मतगणना संपन्न हो गयी. जीत के बाद रामकुमार ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं, किसानों एवं सदस्यों की है.

Next Article

Exit mobile version