लूटने से बाल-बाल बचे पंसस
गढ़पुरा . शुक्रवार की देर शाम दुनही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश पासवान पीएचसी गढ़पुरा के समीप लूटने से बाल-बाल बच गये. मिली जानकारी के अनुसार, श्री पासवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर दुनही लौट रहे थे. इसी ाीच बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति बाजार से […]
गढ़पुरा . शुक्रवार की देर शाम दुनही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश पासवान पीएचसी गढ़पुरा के समीप लूटने से बाल-बाल बच गये. मिली जानकारी के अनुसार, श्री पासवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपने घर दुनही लौट रहे थे. इसी ाीच बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति बाजार से ही पीछा करते हुए पीएचसी से कुछ कदम आगे ओवरटेक कर बीच रोड पर ही बाइक खड़ा कर दिये. पंसस की नजर अज्ञात दो युवकों पर नजर पड़ते ही व उसके संदिग्ध गतिविधि को देख अपनी बाइक वापस बाजार की ओर ले भागे. पंसस ने गढ़पुरा थाने को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की, लेकिन कुछ भी नजर नहीं आया.